रोजगार दिवस पर श्रमिकों को मनरेगा अधिकार की दी जानकारी
December 12, 2022धमतरी,12 दिसंबर । रोजगार दिवस पर श्रमिकों को मनरेगा अधिकार की जानकारी दी गई। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रियंका ऋषि महोबिया ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार दिवस को प्रभावी बनाने के लिए जिले के विकासखंड-धमतरी, कुरूद, मगरलोड, नगरी के ग्राम पंचायत में प्रत्येक माह के 7 तारीख को रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रमिकों को रोजगार दिवस के दिन रोजगार से संबंधित आवेदन प्राप्त करने, आवेदन का दिनांक सहित पावती प्रदान करने, योजना से संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने, रोजगार आबंटन, मजदूरी भुगतान और बेरोजगारी भत्ते के भुगतान जैसी अन्य गतिविधियों की जानकारी रोजगार सहायक के माध्यम से दी गई।
जो परिवार 15 दिवस, 50 दिवस, 75 दिवस का रोजगार प्राप्त किया है, ऐसे श्रमिकों की पहचान कर उन्हें मांग अनुरूप रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने की भी जानकारी दी गई। सीईओ जिला पंचायत ने यह भी बताया कि जिले में भू एवं जल संरक्षण कार्य, डबरी निर्माण, हैंडपंप रिचार्ज, सामुदायिक कुआं निर्माण, जल संचयन संरचनाएं टंकी निर्माण, नर्सरी पौधा तैयारी कार्य, नहरों का सुधार मरम्मत कार्य, सिंचाई कच्ची पक्की नाली निर्माण, ‘‘हितग्राहीमूलक- भूमि सुधार, डबरी निर्माण, कुआं निर्माण, नाडेप टंकी, वर्मी कम्पोस्ट, मुर्गीपालन शेड, बकरी शेड, पशुशेड’’, पुराने जलाशय नाला सफाई एवं पुर्नद्वार कार्य, तालाब गहरीकरण एवं पचरी, अमृत सरोवर निर्माण कार्य, जल निकासी कच्ची नाली निर्माण, सीसी रोड निर्माण, ठोस अपशिष्ट
तरल प्रबंधन कार्य, मुक्तिधाम शेड निर्माण, सीपीटी खुदाई कार्य, गौठान में स्वसहायता समूह के आजीविका संवर्धन के लिए वर्कशेड निर्माण, मशरूम शेड, मुर्गीशेड के 1264 कार्य के लिए 3923.11 लाख रु. की स्वीकृति दी गई है, जिसका जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन भी किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में कार्यस्थल पर रोजगार दिवस का आयोजन होने से श्रमिकों में काम एवं अधिकार के प्रति जागरुकता आयी है। जिले में अब तक 334 कार्यों में 18 हजार 6 सौ 69 श्रमिक काम कर रहे हैं, आगामी दिनों में श्रमिकों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है।