पहले फाइबर केबल लगाने का दिया काम फिर लाखों की धोखाधड़ी
December 12, 2022रायपुर,12 दिसंबर । धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है जहाँ आरोपी ने फाईबर ऑप्टिकल तार बिछाने का काम दिया था लेकिन काम होने के बाद पीड़ित को आरोपी ने 40 लाख रुपए का भुगतान किया और साथ ही 18 लाख सुरक्षा निधि भी नहीं दिए जिसके बाद परेशान पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पूरा मामला रियो काम्पलेक्स सी.डी.पी.एल.सविस प्रा.लि.लालपुर का है। पिड़ित अनील कुमार बंछोर ने आरोपी निर्देश सूरज विश्वकर्मा और देव सिन्हा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद टिकरापारा थाना ने धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।