Mahasamund : दशगात्र में जा रहे ग्रामीणों की गाड़ी नगर के समीप टप्पा के पास पलट गई,हादसे में 38 ग्रामीण घायल
December 11, 2022महासमुंद,11 दिसंबर I आज सुबह मालवाहक पिकअप से दशगात्र में जा रहे ग्रामीणों की गाड़ी नगर के समीप टप्पा के पास पलट गई। हादसे में करीब 38 ग्रामीण घायल हो गए। इनमें से 6 गम्भीर घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथमोपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल महासमुन्द भेज दिया गया है। शेष घायलों का उपचार स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ललित प्रधान पिता संकर्षण प्रधान (60 वर्ष) निवासी दुरुगपाली ने बताया कि थाना पिथौरा के तहत आज प्रात: 9.30 सेतकुंवर हॉस्पिटल के पास पलट गई। घटना में कुल 36 ग्रामीण घायल हो गए, इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं।
आज सुबह करीब साढ़े सात बजे पिकअप क्रमांक सीजी 06 जी जे 9602 ग्राम दुरुगपाली से 40 से अधिक ग्रामीण महिला पुरुष और बच्चों को भर कर ओडिशा के ग्राम उर्रीदादर एक दशगात्र कार्यक्रम में जा रहे थे। इस बीच नगर के समीप ही पिकअप चालक ओमकार यादव (30) सोनासिल्ली तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो कर हाइवे में ही पलट गई। इस घटना में समाचार लिखे जाने दोपहर 12 बजे तक 38 घायल स्थानीय सामुदायिक केंद्र उपचार हेतु पहुंच चुके है। घटना में गम्भीर रूप से घायल बेलमोती बरिहा(45), लकेश्वरी(21), राजकुमारी प्रधान(55) ,रामकुवर पटेल(58) एवं झलियारीन (60) को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल महासमुन्द भेज दिया गया है।