छत्तीसगढ़ में हो सकती है बारिश,किसानों को फसलों की सता रही चिंता
December 11, 2022रायपुर,11 दिसंबर । पहाड़ी इलाकों के सर्द हवाओं के आगोश में आने के बाद छत्तीसगढ़ में लगातार ठंड बढ़ रही है. अब सर्दी के इस सितम के बीच राज्य के कुछ इलाकों में चक्रवाती तूफान मैंडूसका असर देखने को मिलेगा. इससे कई जिलों में बारिश होगी. इसके बाद तापमान में भारी गिरावट के कारण आम लोगों की समस्या बढ़ सकती है I बदलते मौसम का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल सकता है. राज्य के दक्षिण छत्तीसगढ़ एक दो हिस्सो में अगले कुछ दिमों में बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र होने से छाए रहेंगे बादल. वहीं मंडोस चक्रवाती तूफान का असर भी राज्य में देखने को मिलेगा I
तापमान में बदलाव
बादल और बारिश के असार के बीच राज्य के तापमान में भी काफी बदलाव आया है. अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक.ढ़ोतरी की संभावना. पिछले दिन के बात करें तो सबसे कम तापमान कोरिया जिले में 7.7 डिग्री और राजधानी रायपुर में 16.2 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान रहा I इस अचानक होने वाली बारिश से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हो सकता है. अगर बेमौसम बारिश हुई तो फसलें खराब हो सकती है और सब्जियों क दाम भी बढ़ सकते हैं I