पिता की बीमारी से परेशान होकर बेटे ने ही चाकू से कर दी हत्या
December 10, 2022जबलपुर,10 दिसंबर । पनागर थाना के गांव कसई में मुन्नालाल प्रजापति की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। उसके बेटे बृजेंद्र प्रजापति ने ही हत्या की। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर बीमार पिता की सेवा करते-करते थक गया था। इस वजह से परेशान होकर उसने हत्या कर दी। करीब एक माह से वह पिता की हत्या की साजिश कर रहा था। आरेापित को पुलिस ने जेल भेज दिया है। ज्ञात हो कि विगत 27 नवंबर को झूर्झूरु गांव की नहर के पास एक बुजुर्ग की खून से लथपथ लाश मिली थी। मृतक के चेहरे और पेट में धारदार हथियार के निशान हैं। मृतक मुन्नालाल प्रजापति निवासी ग्राम कसई था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू की तो जानकारी लगी कि बृजेन्द्र अपने पिता की सेवा करते करते परेशान हो गया था। उसके पिता मुन्नालाल लंबे समय से मानसिक रूप से कमजोर थे I
और कमरे में ही शौच कर लिया करते थे। बृजेंद्र कई बार खाना खाने बैठता और उसके पिता शौच कर लेते थे इस बात से वह बहुत परेशान हो गया था। बृजेंद्र पेशे से ड्राइवर बेटा अपने पिता कि सेवा करते-करते वह इस कदर थक गया कि उसने अपने पिता की हत्या करने की साजिश रची। पुलिस ने बताया कि बृजेन्द्र ने 26 नवंबर की शाम जब मृतक मुन्नालाल नहर के रास्ते रांझी से अपने घर आ रहे थे तभी पहले से नहर के पास बैठे आरोपित ने अकेला पाकर ताबड़तोड़ चाकू से वार किया, पिता मुन्नालाल जब जमीन पर गिर गए तो वीरेंद्र ने पैर से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के पश्चात आरोपित ने चाकू नहर में फेंक दिया।