जिले में 30 हजार अकुशल श्रमिकों को मिल रहा मनरेगा में रोजगार
December 8, 2022बैकुण्ठपुर,08 दिसंबर । कोरिया एवं एमसीबी जिले के सभी जनपद पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत 30 हजार से ज्यादा अकुषल श्रमिको को निरंतर रोजगार प्राप्त हो रहा है। खेती किसानी से खाली होकर बड़ी संख्या में अकुषल श्रमिक अब महात्मा गांधी नरेगा के कार्यस्थलों पर अकुषल श्रम कर रोजगारमूलक कार्यों में जुट गए हैं। इसके लिए जिला पंचायत कोरिया से अधिकारियों की टीम सतत निरीक्षण व पर्यवेक्षण करते हुए योजना का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश पर निर्धारित लेबर बजट के अनुसार मनरेगा योजना अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को 100 दिन का निश्चित अकुशल श्रम प्रदान करने के लिए लगातार रोजगार मूलक कार्य कराए जा रहे हैं I
जहां काम की मांग करने वाले श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है। जिला पंचायत सीइओ ने बताया कि कोरिया जिला पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी जनपद पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा के तहत औसतन प्रतिदिन 30 हजार से ज्यादा अकुषल पंजीकृत श्रमिक रोजगार पा रहे हैं इसमें आधी संख्या महिला श्रमिकों की भी है। उन्होने आगे बताया कि राज्य के निर्देशानुसार मनरेगा के प्रावधानों के अनुरूप प्रति माह की सात तारीख को कार्यस्थल पर ग्राम पंचायतों के माध्यम से ग्राम रोजगार दिवस को रोजगार उत्सव की तरह मनाया जा रहा है।