“मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह” आयोजन शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृश्ट योगदान करने वाले शिक्षक सम्मानित
September 5, 2022नारायणपुर 05 सितम्बर I सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृश्णन की जन्म दिन शिक्षक दिवस के अवसर पर आज यहां नारायणपुर जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह का आयोजन शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सिंगोडीतरई के प्रागंण में आयोजित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। श्रीमती सुनिता मांझी, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद विशिष्टि अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिश्ट अतिथि ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने मुख्यमंत्री शिक्षा गौरवलंकरण योजना विकासखण्ड स्तसर शिक्षादूत एवं जिला स्तर पर ज्ञानदीप पुरस्कार से शिक्षकों को सम्मानित कियें। शिक्षादूत पुरस्कार अंतर्गत पुरस्कृत शिक्षक को पांच हजार रूपये नगद, शाल-श्रीफल एवं प्रशस्तिपत्र तथा ज्ञानदीप पुरस्कार अंतर्गत पुरस्कृत शिक्षकों को सात हजार रूपये के चेक, शाल-श्रीफल एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती मालती नूरेटी, कुमारी गंगा शोरी, श्री विजय सलाम, श्री दीपक गांधी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी आर मण्डावी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री कृष्णकांत गोटा, ओरछा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री दीनबंधु रावटे और सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री महेन्द्र कुमार देहारी सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित हुए शिक्षक
मुख्यमत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार 2022 के अंतर्गत आज जिला मुख्यालय नारायणपुर मंे जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिन शिक्षकोें को सम्मानित किया गया उनमें उच्चतर माध्यमि विद्यालय के प्राचार्य श्री सोमसाय नाग कों उत्कृष्ट प्राचार्य सम्मान से सम्मानित किया गया, वहीं श्री हारून उईके प्रधान अध्यापक इरको, श्री दिनेेश देहारी सहायक शिक्षक एलबी बोरण्ड, श्रीमती शकुन्तला साहू सहायक शिक्षक एलबी कुम्हारपारा, श्रीमती गायत्री सहायक शिक्षक एलबी ओरछा, श्री खसरू राम उसेण्डी सहायक शिक्षक एलबी छोटेटोण्डाबेड़ा, सुश्री सविता यादव सहायक शिक्षक एलबी कुरूषनार को शिक्षा दूत सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार श्री नारायण प्रसाद साहू उच्च श्रेणी शिक्षक गुरिया, श्रीमती रागिनी कोर्राम प्रधान अध्यापक सुलेंगा और श्री प्रदीप कुमार बिसेन शिक्षक एलबी बासिंग को ज्ञानदीप सम्मान से सम्मानित किया गया।