बेमेतरा जनचौपाल शिविर में 96 आवेदनों का हुआ मौके पर निराकरण
December 8, 2022बेमेतरा,08 दिसम्बर I सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने और उनको लाभ दिलाने तथा उनकी शिकायतों, मांगों एवं समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने हेतु आज बुधवार को जिला मुख्यालय बेमेतरा के कृषि उपज मंडी परिसर में जिला स्तरीय जनचौपाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 157 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 96 आवेदनों का शिविर में ही निराकरण कर दिया गया। आज के शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों से संबंधित विभागीय योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों को दी एवं इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई।
कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने शिविर में लगे स्टालों का अवलोकन कर विभागीय अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और नियमानुसार इन आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर शुक्ला ने शिविर में आये लोगों की समस्याओं को सुना और शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जनपद पंचायत बेमेतरा अध्यक्ष श्रमती रेवती साहू, सामाजिक कार्यकर्ता टीआर जनार्दन, जोगेन्दर सिंह छाबड़ा, जनपद पंचायत सभापति पूर्णिमा चंद्राकर, सरपंच ग्राम पंचायत जेवरा श्रीमती संध्या सिंह, अनुविभागीय अधिकारी रा. बेमेतरा सुश्री सुरुचि सिंह सहित अन्य जिला स्तर के अधिकारी एवं आम नागरिक उपस्थित थे।
शिविर में इन्हे मिला शासकीय योजनाओं का लाभ-शिविर में उद्यानिकी विभाग द्वारा ग्राम खिलोरा निवासी श्रवण साहू, रामचरण साहू, होलूराम साहू, ग्राम ओटेबंध एवं ग्राम पड़कीडीह गोलू साहू को मिर्च व टमाटर थरहा का वितरण किया गया। खाद्य विभाग द्वारा 4 हितग्राहियों को राशनकार्ड का वितरण किया गया। इनमें ग्राम पंडरभट्ठा निवासी मुकेश्वरी/बिरेन्द्र साहू, चंदूराम/बिसाहू, पूजा धर्मदास बंजारे एवं ग्राम मोहतरा (बा) निवासी सेवती बाई/हीरालाल सिन्हा शामिल है। श्रम विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को श्रमकार्ड का वितरण किया गया। जिसमें बेमेतरा के वार्ड 20 कुर्मी पारा निवासी भूनेश्वरी वर्मा एवं डिकेश्वरी वर्मा, वार्ड 21 कुर्मी पारा सिरवाबांधा निवासी अमित कुमार टंडन, वार्ड 09 कोबिया निवासी सेजा बाई शामिल हैं।
मछली पालन विभाग द्वारा निःशुल्क जाल का वितरण किया गया। इनमें नवनीत मत्स्योद्योग सहकारी समिति मर्या. गांगपुर (ब), जय बुढ़ादेव महुआ सहकारी समिति सोरला वि.ख. बेरला, जय बम्बे महुआ सहकारी समिति कुसमी वि.ख. बेरला, जय हिन्द महुआ सहकारी समिति ताकम वि.ख. बेरला शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड का निःशुल्क वितरण किया गया। इनमें भूपेन्द्र सिन्हा, आर्यन सिन्हा एवं ओजस्वी शर्मा शामिल हैं। कृषि विभाग द्वारा ग्राम सिंघौरी निवासी छबीलाल वर्मा, रामनाथ, झाडू, रामरतन एवं ओटेबंद निवासी नागेश्वर को निःशुल्क चनामिनीकीट का वितरण किया गया साथ ही 50 प्रतिशत अनुदान में बैटरी कम हैण्ड स्प्रेयर का वितरण मोहलई निवासी सनत कुमार जांगड़े एवं डीके देवांगन को किया गया। अंत्यावसायी विभाग द्वारा ग्राम भेड़नी तहसील बेरला निवासी तुलेश्वर कुमार साहू को किराना दुकान के व्यवसाय हेतु एक लाख रुपये ऋण राशि का चेक दिया गया।