जुझारा नाला में स्टापडेम का निर्माण होने से अब वर्ष भर रहता है पानी,सिंचाई में होता है उपयोग
December 7, 2022बालोद,07 दिसम्बर I राज्य शासन की महत्वाकंाक्षी नरवा विकास योजना के तहत् डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम भर्रीटोला-43 में स्थित जुझारा नाला में स्टापडेम के निर्माण होने से अब वर्ष भर नाला में पानी भरा रहता है। जिसका उपयोग आसपास के किसानों द्वारा सिंचाई के लिए किया जाता है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि ग्राम भर्रीटोला-43 में चारागाह एवं गौठान के पास स्टापडेम, बोल्डर चेकडेम एवं तटबंध का निर्माण कराया गया है। जुझारा नाले के डाउनस्ट्रीम में निर्मित स्टापडेम के बैक वाटर जो कि लगभग 100 मीटर है। उसके उपर बोल्डर चेकडेम का निर्माण किया गया है। जिसके जलभराव का सदुपयोग किसानों के द्वारा वर्षभर कृषि कार्य में सिंचाई के लिए किया जाता है, इससे खरीफ के साथ-साथ रबी का फसल भी लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्टापडेम के दोनो ओर तटबंध के निर्माण में पिचिंग के कुछ कार्य शेष रह गए हैं, जिस कि आगामी एक माह के भीतर पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है।