छत्तीसगढ़ में ठंड ने फिर बढ़ाई ठिठुरन,जानें कैसा रहा मौसम
December 7, 2022रायपुर,07 दिसंबर । उत्तर से आने वाली ठंडी हवा से छत्तीसगढ़ का उत्तरी हिस्सा कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। जशपुर के पंडरापाठ इलाके में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया है। जशपुर शहर में ही पारा 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। उत्तर ही नहीं, दक्षिण में बस्तर के जंगल-पहाड़ों में भी जोरदार ठंड पड़ रही है । नारायणपुर में मंगलवार को सुबह तापमान 8 डिग्री के आसपास पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार छत्तीसगढ़ एक बार फिर उत्तर से आ रही शुष्क और ठंडी हवा की चपेट में है। सरगुजा, बिलासपुर संभाग का उत्तरी हिस्सा और बस्तर संभाग में अधिकांश जगह तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री तक कम हो गया है। उत्तर में पेंड्रारोड में तापमान 10 डिग्री से नीचे है। जगदलपुर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। 24 घंटे में यहां पारा करीब चार डिग्री गिर गया। इसी तरह बिलासपुर में भी पारा मंगलवार को 13.2 डिग्री रहा।