राजनांदगांव : SP के निर्देशन पर यातायात शाखा, थाना कोतवाली एवं थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही

राजनांदगांव : SP के निर्देशन पर यातायात शाखा, थाना कोतवाली एवं थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही

September 5, 2022 Off By NN Express

राजनांदगांव, 05 सितम्बर I पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के नेतृत्व में यातायात शाखा, थाना कोतवाली एवं थाना बसंतपुर प्रभारियों द्वारा दिनांक 04.09.2022 को दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर चलने वाले, तथा चार पहिया वाहन पर बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालक, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले वाहन चालको एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध मोटर व्हिकल एक्ट धारा 185 एम.व्ही. एक्ट, धारा 128 (ए)/177 एम.व्ही.एक्ट के तहत् कुल 17 लोगों के विरूद्ध की गई कार्यवाही।

राजनांदगांव यातायात (शाखा) पुलिस की कार्यवाही –
धारा 185 एम.व्ही. एक्ट (शराब सेवन) के तहत (01) सीजी 08 यू 4147, (02) सीजी 04 एलडी 1312, (03) सीजी 08 एडी 7255, (04) सीज 08 एटी 6724, (05) सीजी 12 बीबी 9921,
धारा 128 (ए)/177 एम.व्ही.एक्ट (तीन सवारी) के तहत कार्यवाही वाहन – (01) सीजी 08 एजी 1070 (02) सीजी 08 एआर 5762

थाना बसंतपुर द्वारा की गई कार्यवाही –
धारा 185 एम.व्ही. एक्ट के तहत मोटर सायकल (01) पल्सर (लाल कलर) वाहन क्रमांक सीजी 07 एबी 6586, (02) जूपिटर (ग्रें कलर) वाहन क्रमांक सीजी 08- 2914, (03) एक्टिवा (सफेद) वाहन क्रमांक सीजी 08 एचक्यू 1320, (04) पल्सर (ग्रीन कलर) वाहन क्रमांक सीजी 08 – 0821

थाना कोतवाली द्वारा की गई कार्यवाही –
(01) एक्टिवा (सफेद कलर) वाहन क्रमांक सीजी 08 एबी 9203, (02) सीटी 100 वाहन क्रमांक सीजी 08 एआर 7443, (03) इनोवा कार वाहन क्रमांक सीजी 07 एटी 6600, (04) एक्टिवा क्रमांक सीजी 08 एबी 9203, (05) स्पेलेंडर (काला कलर) सीजी 04 एचआर 3545, (06) यामह बिना नंबर प्लेट, (07) पल्सर वाहन क्रमांक सीजी 08 एआर 0449
उक्त कार्यवाही में यातायात डीएसपी डी.के. सिसोदिया, थाना प्रभारी कोतवाली नरेश पटेल, थाना प्रभारी बसंतपुर सी.आर. चंद्रा की सराहनीय कार्य रहा।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare