पुलिस अधीक्षक महासुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अवैध नशीली इंजेक्शन व केप्सूल दवाईयों के विरूध्द चौकी भवरपुर पुलिस के द्वारा बडी कार्यवाही
December 5, 2022महासमुन्द ,05 दिसंबर I पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) को विगत दिनो से सूचना मिली की बसना व भवरपुर क्षेत्र में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन, ड्रग्स कैप्सूल व सिरफ का अवैध व्यापार किया जा रहा हैै। Cough Syrup व नशीले कैप्सूल, दवाईयां अन्य राज्यों से लाकर भारी मात्रा में महासमुंद जिला एवं आस पास के जिलों में खपाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हूुये समस्त थाना/चौकी प्रभारियों व सायबर सेल टीम को ऐसे लोगो को पहचान करने व इस गोरख धंधे में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था।
सायबर सेल की टीम मुखबीर लगाकर अवैध नशीले पदार्थ Cough Syrup व नशीला कैप्सूल परिवहन करने वाले लोगो का पता तलाश कर रही थी। कि 04.12.2022 को मुखबीर से सूचना मिली की चौकी भवरपुर क्षेत्र के बडेसाजापाली में स्थित राजेश मेडिकल स्टोर्स दुकान का संचालक अपने मेडिकल दुकान में Cough Syrup , इंजेक्शन, नशीली टैबलेट बिक्री करने हेतु रखा है। जिसे मुखबीर के निशानदेही पर मौका पहुच कर राजेश मेडिकल स्टोर्स दुकान में जाकर पुलिस की टीम के द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई। जिसमें मेडिकल दुकान का संचालक अपना नाम राजेश साहू पिता विसम्भर साहू उम्र 29 वर्ष सा. ग्राम शलखण्ड चौकी भवरपुर रहना बताया।
टीम के द्वारा दुकान की तलाशी ली गई तो दुकान में रखे (01) एक मोनो कार्टुन में इस्टाक्लों इंजेक्शन (ट्रामाडोल) 1470 नग कीमती 21315 रूपये (02) ट्राईकेयर इंजेक्शन (ट्रामाडोल) 100 एमजी. 75 नग कीमती 1875 रूपये (03) ट्रामाडोल (डामाडोल) इंजेक्शन 10 एमजी. 59 नग कीमती 1532 रूपये (04) ट्रामाडोल ़ पैरासीटामाल टेबलेट (जियोट्राम) 647 नग कीमती 5499 रूपये (05) अल्वारी (अल्फाजोरम) टेबलेट 250 नग कीमती 897 रूपये (06) डोमाडाल प्लस टेबलेट 70 नग कीमती 737 रूपये, एक नग मोबाईल कीमती 15000 रूपये तथा नगदी रकम 5000 रूपये कुल जुमला कीमती 51855 रूपये आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बसना में अपराध क्रमांक 642/22 धारा 21 नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की जा रही है।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द श्रीमती मंजूलता बाज के निर्देशन में सायबर सेल प्रभारी, उप निरीक्षक नसीम उद्दीन, थाना प्रभारी बसना उनि0 विनोद नेताम, चौकी प्रभारी भवरपुर उनि0 योगेश सोनी, सउनि0 प्रवीण शुक्ला सउनि0 ललित चंद्रा, सउनि0 श्यामा चंरण ध्रुव प्रआर0 मिनेश धु्रव, आर. हेमन्त नायक, चंद्रमनी यादव, डिग्री लाल, संदीप भोई, विरेन्द्र साहू, देव कोसरिया, जितेन्द्र बाघ, सौरभ तोमर, छत्रपाल सिन्हा एवं थाना बसना पुलिस की टीम के द्वारा की गई।
आरोपी का नाम:-
- राजेश साहू पिता विसम्भर साहू उम्र 29 वर्ष सा. ग्राम शलखण्ड चौकी भवरपुर।
जप्त साम्रग्री:-
- एक मोनो कार्टुन में इस्टाक्लों इंजेक्शन (ट्रामाडोल) 1470 नग कीमती 21315 रूपये।
- ट्राईकेयर इंजेक्शन (ट्रामाडोल) 100 एमजी. 75 नग कीमती 1875 रूपये।
- ट्रामाडोल (डामाडोल) इंजेक्शन 10 एमजी. 59 नग कीमती 1532 रूपये।
04 ट्रामाडोल + पैरासीटामाल टेबलेट (जियोट्राम) 647 नग कीमती 5499 रूपये। - अल्वारी (अल्फाजोरम) टेबलेट 250 नग कीमती 897 रूपये।
- डोमाडाल प्लस टेबलेट 70 नग कीमती 737 रूपये।
- नगदी रकम 5000 रूपये।
- एक नग मोबाईल कीमती 15000 रूपये।