भानुप्रतापपुर उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 64.86 प्रतिशत मतदान
December 5, 2022कांकेर,05 दिसंबर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट में हो रहे उप निर्वाचन में सोमवार को दोपहर 3 बजे तक कुल 64.86 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमे 62.86 प्रतिशत पुरुषों और 66.75 प्रतिशत महिलाओं ने वोटिंग में हिस्सा लिया है। इस उपचनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम ने मां शीतला से आशीर्वाद लेकर सपत्नीक अपने गाँव कसावाही में वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने अपने पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के साथ सुबह 7 बजे ही मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उल्लेखनीय है कि भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन में क्षेत्र के एक लाख 95 हजार 822 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 95 हजार 266 पुरूष मतदाता, एक लाख 555 महिला मतदाता और एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। उप निर्वाचन के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है जो दोपहर तीन बजे तक चलेगा।भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए कुल 256 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
इनमें से 82 मतदान केन्द्र नक्सल संवेदनशील एवं 17 मतदान केंद्र अति नक्सल संवेदनशील हैं। राजनीतिक रूप से संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 23 है। सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए 256 मतदान दल गठित किए गए हैं। प्रत्येक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही रिजर्व दल भी बनाए गए हैं। मतदान के लिए 30 सेक्टर अधिकारी भी बनाए गए हैं जो अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का लगातार भ्रमण कर रिपोर्टिंग करेंगे।