पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह छवई ( IPS ) के निर्देशन में जिला महासमुंद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहनों पर की गयी कार्यवाही
December 5, 2022महासमुंद, 05 दिसंबर I अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह छवई ( IPS ) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुन्जे के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक ( यातायात ) राजेश देवांगन के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के विभिन्न थाना तुमगांव, बागबाहरा, कोमाखान के द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 5 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के द्वारा यदि चलानी कार्यवाही के दौरान शराब सेवन करना पाया जाता है I
तो उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन को संबंधित थाना के द्वारा जप्त किया जाता है और माननीय न्यायालय के निर्णय उपरांत ही वाहन चालक को वाहन दिया जाता है। महासमुन्द पुलिस के द्वारा अंजोर रथ के माध्यम से यातायात जागरूकता हेतु जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के साप्ताहिक हाट-बाजारों, स्कूल/कालेजों में जाकर स्कूल/ कालेज के छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों, संकेतों एवं साइबर अपराधों के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है।