Indore Cyber Crime : सावधान! साइबर ठग SBI की फर्जी साइट से निकाल रहे आपका पैसा
December 5, 2022इंदौर,05 दिसंबर । क्रेडिट कार्ड इनक्रीज लिमिट, आसान लोन और एटीएम अपडेट का झांसा देकर ग्राहकों के करोड़ों रुपये उड़ा रहे ठगों ने अब स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआइ) की फर्जी वेबसाइट बना ली है। ग्राहक इस हैकिंग साइट पर जैसे ही गूगल फार्म भरता है ठग उसके खाते से सारे रुपये निकाल लेता है। क्राइम ब्रांच ऐसी 50 से ज्यादा शिकायतों की जांच कर रही है। पिछले महीने ही विजयनगर निवासी एक युवती के खाते से 99 हजार रुपये निकल गए। युवती फिशिंग का शिकार हुई। उसने अनजान एसएमएस पर आई एक लिंक पर क्लिक कर दिया था।
लिंक एसबीआइ क्रेडिट कार्ड के नाम से थी। जैसे ही लिंक ओपन हुई सामने गूगल फार्म नजर आया। एसबीआइ की अधिकृत साइट समझ युवती ने फार्म के सारे खाने भर दिए। क्रेडिट कार्ड इनक्रीज का इंतजार कर रही युवती को उस वक्त झटका लगा जब बैंक द्वारा 99 हजार रुपये डेबिट होने का संदेश आया। घबराई युवती क्राइम ब्रांच पहुंची तो पता चला लिंक पर एसबीआइ क्रेडिट कार्ड इन्क्यूर3.विक्ससाइट डाट काम लिखा हुआ था। यह साइबर ठग द्वारा भेजी हैकिंग लिंक थी। साइबर एक्सपर्ट 50 से ज्यादा केसों की जांच कर रहे हैं। पिछले महीने ही 12 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं।