दिव्यांगजन दिवस पर हुए विभिन्न प्रतियोगिताएं,विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
December 3, 2022बेमेतरा,03 दिसम्बर I अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आज शनिवार को जिला मुख्यालय बेमेतरा में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन बेसिक स्कूल मैदान बेमेतरा में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष निःशक्तजन संघ रामलाल साहू एवं दिव्यांगजन सलाहकार कुंजीलाल दुबे, संयुक्त कलेक्टर उमाशंकर बंदे, समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी, पार्षद नीतु कोठारी, प्र समाज शिक्षा संगठक टीकम वर्मा एवं दिव्यांगजन संघ के पदाधिकारीगण उपस्थिति थे।
कार्यक्रम में 350 से अधिक दिव्यांगजन एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संयुक्त कलेक्टर द्वारा अपने उद्बोधन में दिव्यांगजनों को कभी हार नही मानने तथा हमेशा प्रयत्नशील रहने हेतु प्रेरित किया गया है। इस अवसर पर खेलकूल प्रतियोगिता, गोला फेक एवं रंगोली का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया एवं साथ ही सभी दिव्यांगजनों को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।
दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम पर जिला चिकित्सालय द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण स्टॉल लगाया गया। उप संचालक समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की उप संचालक श्रीमती बरखा कासू तथा समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।