पुलिस ने सुलझाया चोरी का मामला,गांव का युवक निकला आरोपी
December 3, 2022शिमला, 03 दिसंबर । राजधानी शिमला के साथ लगते ढली के कोटी गांव में हुई चोरी की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने चोरी के आरोप में कोटी गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अजय शर्मा पुत्र ज्ञान चंद निवासी कोटी के ताैर पर हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त आरोपी ने दिन दिहाड़े घर में सेंध लगाई और कमरे के अंदर ट्रंक में रखे सोने व चांदी के गहनों सहित नकदी चुराकर ले गया। इस मामले में बीते 17 नवंबर को एफआईआर दर्ज हुई थी।
पुलिस का कहना है कि उक्त आरोपी अजय शर्मा को पहले से पता था कि मकान मालिक अपने पूरे परिवार के साथ खेतों में काम करने के लिए जाता है। इसलिए घटना वाले दिन भी आरोपी ने पहले मकान की रैकी की और उसके बाद घटना को अंजाम दिया शातिर ने कमरे के ताले ताेड़े और यहां रखे तीन ट्रंक के ताले तोड़े। इसमें 70 हजार रुपए नकदी के अलावा 2 सोने की अंगूठी, सोने की चेन, सोने का मंगलसूत्र, दो सोने के टॉपस, चांदी की ज्वैलरी चुरा लिए। एएसपी सुनील नेगी ने बताया कि आरोपित को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।