ATM लूटकांड की अनावरण टीम को डीआईजी ने किया पुरस्कृत
December 3, 2022कुशीनगर,03 दिसम्बर । गोरखपुर के डीआईजी जे रविन्द्र गौंड ने कुशीनगर में एटीएम लूट कांड के सभी आरोपितों की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया है। डीआईजी ने एसपी धवल जायसवाल की मौजूदगी में शुक्रवार को टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र सहित नकद इनाम की धनराशि प्रदान की । पुलिस लाइन्स सभागार में सम्पन्न पुरस्कार वितरण समारोह में डीआईजी ने एसपी समेत सभी पुलिसकर्मियों के योगदान की सराहना की। कहा कि टीम वर्क की एक बेहतर नजीर उभरकर सामने आई है। सभी पुलिसकर्मियों को इसका अनुसरण करना चाहिए। एटीएम लूटकांड के अन्तरराज्यीय गैंग में शामिल अपराधियों में से एक अपराधी पर 50,000 तथा दूसरे पर 25,000 का इनाम घोषित था।
पुलिस मुठभेड़ में कुल सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। बदमाशों ने कैश बॉक्स को गैस कटर से काटकर 21.54 लाख रुपये लूट लिए थे। गैंग के प्रमुख सदस्यों में से तीन हरियाणा व एक मथुरा का निवासी था। घटना के अन्वेषण व पर्यवेक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र कालरा,प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा, मनोज कुमार पन्त,गिरिजेश उपाध्याय, राजप्रकाश सिंह, नीरज कुमार राय व निरीक्षक उमेश कुमार सिंह,शरद भारती , उपनिरीक्षक आलोक कुमार यादव,राजकुमार बरवार,मुबारक अली समेत 41 पुलिसकर्मी शामिल रहे।