छत्तीसगढ़ के नक्सली हुए हाईटैक,अमेरिकी हथियार का कर रहे इस्तेमाल
December 3, 2022बीजापुर,03 दिसंबर । छ्त्तीसगढ़ में जवान लगातार नक्सलियों पर करवाई कर रहे हैं और नक्सली लगातार कमजोर हो रहे हैं लेकिन अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। इन सब के बावजूद नक्सली हाईटेक हो रहे हैं और अब तो वे अमेरिकी हथियार का इस्तेमाल कर रहे हैं। जवानों के खिलाफ माओवादी अमेरिकी हथियार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसका खुलासा हाल ही में हुई एक मुठभेड़ के बाद बरामद हथियार से हुआ है। अब ऐसे में फोर्स की चिंता भी बढ़ गई है।
हालांकि, सवाल यह भी है कि, आखिर माओवादियों के पास विदेशी हथियार आ कहां से रहे हैं? दरअसल, 26 नवंबर को पोमरा में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में जवानों ने 4 माओवादियों को ढेर किया था। इनके पास से 4 बंदूक और भारी संख्या में सामान बरामद किया गया था। जब पुलिस ने इन हथियारों को देखा और इसकी डिटेल निकाली तो पता चला कि एक हथियार अमेरिका का है। रायफल में US आटोमेटिक कार्बाइन कैलीबर 30M1 भी लिखा हुआ है।