मालगांव दुर्घटना में मृतकों के परिजनों और घायलों से कमिश्नर ने भेंटकर बंधाया ढांढस
December 3, 2022रायपुर,03 दिसंबर । बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े ने बकावंड विकासखण्ड के ग्राम मालगांव में छुई खदान के धसकने की दुर्घटना में मृतकों के परिजनों और घायलों से भेंट की और उन्हें ढांढस बंधाया। कमिश्नर ने इस घटना में मृत ग्रामीणों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सभी घायलों के समुचित उपचार हेतु आश्वस्त किया। कमिश्नर धावड़े के साथ पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज सहित जिला प्रशासन और बचाव दल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दोपहर ग्राम मालगांव ग्राम में अपने घरेलू उपयोग के लिए छुई निकाल रहे दस ग्रामीण खदान धसकने के कारण दब गए थे। इसकी सूचना प्राप्त होने पर जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा दबे हुए ग्रामीणों को निकालने की कार्यवाही की गई। इस घटना में पांच महिला सहित छह ग्रामीण मारे गए। वहीं तीन घायल ग्रामीणों को उचित उपचार के लिए डिमरापाल स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया है।