मुठभेड़ में तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े
December 2, 2022हाथरस,02 दिसंबर । पुलिस टीम और एसओजी की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। उनके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, सोने-चांदी के आभूषण, 3100 की नगदी मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई। गुरुवार को खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की है। पिछले कुछ समय से थाना सासनी क्षेत्र अन्तर्गत चोरी की कई घटनाएंं हुई थीं, जिनमें अपराध का तरीका एक जैसा था। दुकानों की छत काटकर चोरी की घटनाओं को अंजाम गया था। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी देवेश कुमार पांडेय ने अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना सासनी पुलिस एवं एसओजी की एक विशेष टीम गठित की थी।
एसओजी टीम और थाना सासनी पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। टीम ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों देवप्रकाश उर्फ रवि उर्फ वडेला पुत्र रामस्वरुप निवासी जरैया थाना सासनी, अंकित शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी बारहसैनी मौहल्ला कस्बा व थाना सासनी व कुलदीप उर्फ महाकाल पुत्र दाऊदयाल निवासी जैनपुरी मोहल्ला कस्वा व थाना सासनी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से नाजायज हथियार व कारतूसों की बरामदगी हुई है। पूछताछ में बदमाशों ने थाना क्षेत्र सासनी व थाना कोतवाली की चोरी व लूट की आधा दर्जन घटनाओं का इकबाल किया है। घटनाओं में चोरी व लूटा गया माल सोने, चांदी के जेवरात, नगदी, कम्प्यूटर उपकरण, मोबाइल फोन व उपकरण कीमती करीब 7 लाख रुपये से अधिक की व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
बता दें कि लगातार घटनाओं में एक घटना विगत लगभग एक वर्ष पुरानी लूट की घटना भी शामिल है। जिसके खुलासे का लगातार प्रयास जारी था। इस घटना का खुलासा करते हुए लूटी गयी लगभग शत-प्रतिशत सम्पत्ति भी बरामद की गई है। आरोपित देव प्रकाश उर्फ रवि उर्फ बडेला का पूर्व का भी अपराधिक इतिहास है। पुलिस घटनाओं में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।