चैतमा पुलिस की निजात अभियान के तहत अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान जारी
November 30, 2022KORBA,30 NOVEMBER I पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ईश्वर त्रिवेदी द्वारा निजात अभियान के तहत गांजा एवं अवैध शराब एवं नशीली दवाईयॉ पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी चैतमा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर एवं सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वालो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज 30 नवंबर को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चैतमा निवासी बजरंग सिंह कवर पिता उम्र गया राम के द्वारा आने मकान के आंगन में अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है I
कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाह को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी बजरं सिंह कवर के द्वारा महुआ शराब बिक्री करते हुए पाए जाने पर उनके कब्जे से 2 नग सफेद एवम हर रंग की प्लास्टिक जरीकेन 05-05 लीटर जुमला 10 लीटर देशी हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब कीमती 1000 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया, जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर 34 (2) आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 397/2022 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया।
एवम सार्वजनिक स्थान में मद्यपान करने वाले 04 ब्यक्तियों एवम सार्वजनिक स्थान में धुम्रपान करने वाले एवम कोटपा अधिनियम का उललंघन करने 20 ब्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कर 2700 रुपये जुर्माना किया जाकर समझाईश दिया गया है । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पाली राजीव श्रीवास्तव चौकी प्राभारी चैतमा सहायक उप निरीक्षक सुरेश जोगी प्रआर. प्रकाश रजक आरक्षक सिमेंद्र सिंह ,चमार सिंह मरावी सैनिक रवि पोर्ते का महत्वपूर्ण भूमिका रही
नाम पता आरोपी:-
बजरंग सिंह कवर पिता गया राम कवर 34 साल निवासी चैतमा थाना पाली जिला कोरबा
(2) अपराध क्रमांक 398 /22 धारा 36 (च) आबकारी एक्ट
नाम आरोपी – टेकराम ध्रुव पिता पंचराम 55 साल निवासी भरूवामुडा चैतमा थाना पाली जिला कोरबा
(3) अपराध क्रमांक 399/22 धारा 36(च) आबकारी एक्ट
नाम आरोपी-बनवाली धनुहार पिता संतुराम 59 साल साकिन भरूवामुडा चैतमा
(4)अपराध क्रमांक 400/22 धारा 36(च) आबकारी एक्ट
नाम आरोपी -रघुवीर सिंह पिता मनसा सिंह 40 साल साकिन भरूवामुडा चैतमा
(5) अपराध क्रमांक 401/22 धारा 36(च)आबकारी एक्ट
नाम आरोपी- शिवपाल धनुहार पिता छोटे लाल धनुहार 40 साल निवासी भद्रपारा चैतमा
(6) कोटपा अधिनियम के अंतर्गत
20 प्रकरण समन शुल्क 2700 रुपये