बिलकिस बानो ने सामूहिक दुष्कर्म मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर की पुनर्विचार याचिका
November 30, 2022दिल्ली,30 नवंबर । सामूहिक दुष्कर्म मामले की पीड़िता बिलकिस बानो ने रिहा हुए 11 लोगों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है जिसमे उन्होंने 13 मई के आदेश पर दोबारा विचार की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में 1992 में बने नियमों का हवाला देते हुए दोषियों की रिहाई का आदेश दिया था। उल्लेखनीय है कि 13 मई को सुप्रीम कोर्ट ने एक दोषी की याचिका को सुनते हुए कहा था कि सज़ा 2008 में मिली, इसलिए रिहाई के लिए 2014 में गुजरात में बने कड़े नियम लागू नहीं होंगे बल्कि 1992 के नियम लागू होंगे। गुजरात सरकार ने इसी आधार पर 14 साल की सज़ा काट चुके लोगों को रिहा किया था। अब बिलकिस बानो 13 मई के आदेश पर पुनर्विचार की मांग कर रही हैं। उनका कहना है कि जब मुकदमा महाराष्ट्र में चला, तो नियम भी वहां के लागू होंगे गुजरात के नहीं।