अवैध कब्जा न हटाने पर होगी सख्त कार्रवाई
November 28, 2022दुर्ग,28 नवंबर । नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा मार्किट सहित स्टेंशन रोड और शहर के विभिन्न क्षेत्रों पर निगम प्रशासन ने बुलडोजर से सड़क के किनारे से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। इसके साथ ही शहर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर लगातार आयुक्त प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मण तिवारी के दिशा निर्देश पर नगर निगम द्वारा बाजारों एवं अन्य क्षेत्रों में मुनादी कर अतिक्रमणकारी दुकानदारों से अपना अतिक्रमण हटाने की अपील की जा रही है। अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में नगर निगम दुर्ग द्वारा व्यापक अभियान चलाकर अतिक्रमण खाली कराने की चेतावनी दी जा रही है। इस दौरान निगम प्रशासन के द्वारा दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
नगर निगम ने मुनादी कराई निगम ने शहर के मुख्य जगहों के साथ प्रमुख चौराहों पर निगम द्वारा मुनादी कराई गई। मौके पर नगर निगम ने दुकानदारों से उनके दुकान के सामने सड़क पर हुए अतिक्रमण को खुद हटाने एवं किसी भी सूरत में यातायात को प्रभावित नहीं होने देने की अपील की।अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है।निगम अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि दुकानदारों से कहा गया है कि वे अपनी दुकान से अतिक्रमण हटा लें। इसके बाद जिन दुकानों के सामने अतिक्रमण पाया जाएगा। उन्हें अभियान चलाकर हटाया जाएगा और संबंधित दुकानदार के विरुद्ध उचित कार्रवाई भी की जाएगी।इसके लिए दुकानदार स्वयं जिम्मेदार होंगे।