छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

November 27, 2022 Off By NN Express

जांजगीर-चांपा 27 नवम्बर I जिला मुख्यालय जांजगीर-चांपा के हाई स्कूल मैदान जांजगीर में 24 नवम्बर से 26 नवम्बर तक आयोजित 03 दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में छत्तीसगढ़िया खेलों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की परम्परा एवं लोक संस्कृति की छटा भी देखने को मिली। इस तीन दिवसीय आयोजन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने अपने बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर इस जिला स्तरीय आयोजन को यादगार बना दिया। इस आयोजन में जिले के हर आयु वर्ग के खिलाड़ियों केे गेड़ी दौड़, फुगड़ी, बिल्लस, पिट्ठुल आदि छत्तीसगढ़िया एवं परम्परागत खेलों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से छत्तीसगढ़िया खेल एवं लोक संस्कृति जीवंत हो उठा।

इस आयोजन में खासकर के कामकाजी ग्रामीण महिलाएं एवं पुरूषों ने अपने व्यस्ततम कार्यों के बावजूद छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में बेहतरीन प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि उनकी भूमिका केवल घरेलू जिम्मेदारियों तक सीमित नहीं है। इस आयोजन में कामकाजी महिलाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन भी प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहा। और इसी के साथ आज जिला मुख्यालय हाई स्कूल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत और प्रदेश स्तर पर जीत हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।


 इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा जिला स्तरीय आयेाजन के विजेताओं एवं अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आए हुए अतिथियों ने राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के युवाओं को छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों से जोड़ने तथा उनकी खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा विजेता प्रतिभागियों को प्रदेश स्तर पर जीत हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।


इस समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला आयोग सदस्य श्रीमती शशिकांता राठौर, चांपा के नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका चांपा के उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, जनपद पंचायत नवागढ़ के उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, रफीक सिद्दीकी एल्डरमैन, मनोज अग्रवाल एल्डरमैन, नगर पालिका जांजगीर के सभापति रामविलास राठौर, अतिरिक्त कलेक्टर एस.पी. वैद्य, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ज्योति पटेल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी चंदन शर्मा व खेल अधिकारी प्रमोद सिंह बैस उपस्थित थे।

डॉ कृष्ण मूर्ति काम्बले कैम्प में कुष्ठ रोगियों का ईलाज करेंगे

जशपुर जिले में आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए आगामी  दिनांक 28 नवंबर से 30 नवंबर को जिला चिकित्सालय जशपुर में Re constructive surgery camp  आयोजित किया गया है रायपुर क्षेत्रीय कुष्ठ प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान निदेशक डॉ कृष्ण मूर्ति काम्बले कैम्प में उक्त दिवस कुष्ठ रोगियों का ईलाज करेंगे मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा की मरीजों का चिन्हांकन किया गया है   उनका कैंप में इलाज कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा जिला प्रशासन जशपुर जिले में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार सार्थक प्रयास कर रहा है  लोगों का गंभीर बीमारी के ईलाज के लिए बाहर से डाक्टरों को बुलाकर मरीजों को इलाज की सुविधा दी जा रही है।