यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले सवारी ऑटो एवं ई रिक्शा वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस की अभियान कार्रवाई
November 26, 2022नियमों का उल्लंघन करने वाले 466 से अधिक सवारी ऑटो व ई रिक्शा का काटा गया चालान
रायपुर,26 नवंबर I शहर में संचालित होने वाले सवारी ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा चालकों द्वारा लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने, बीना फिटनेस परमिट के वाहन चलाने व सवारियों के साथ भी दुर्व्यवहार किए जाने के संबंध में लागातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसे देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा सवारी ऑटो चालकों एवं ई-रिक्शा वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कागजात चेक करने एवं नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर भी प्रभावी कार्यवाही किए जाने निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर जयप्रकाश बढ़ाई एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह के निर्देशन पर यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों एवं मार्गों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के तहत 466 से अधिक सवारी ऑटो के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
बता दे कि राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सबसे ज्यादा सवारी ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों द्वारा प्रभावित किया जाता है। सवारी के होड़ में सिगनल का उल्लंघन किया जा रहा है, साथ ही बीच रोड में कहीं पर भी वाहन रोककर सवारी उतारा-चढ़ाया जाता है जिससे पीछे से आने वाली यातायात टकराने की आशंका बनी रहती है। इसके अतिरिक्त असामाजिक तत्वों द्वारा ऑटो वाहन संचालित कर यात्रियों से अधिक किराया वसूलने एवं दुर्व्यवहार करने के संबंध में भी लगातार शिकायत प्राप्त हो रहा था I
जिसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर से प्रशांत अग्रवाल के आदेशानुसार यातायात पुलिस रायपुर द्वारा सवारी ऑटो व ई रिक्शा वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे विशेष रूप से बिना परमिट, फिटनेस, सिग्नल उलंघन, बीच रोड में सवारी उतरने चढ़ाने, नो पार्किंग पर खड़ी होने वाले वाहनों वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है।
अपील:– सवारी ऑटो व ई रिक्शा चालकों से अपील है कि अपने वाहन के सभी दस्तावेज दुरुस्त रखे, यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करें सवारियों से निर्धारित किराया से अधिक ना ले साथ ही दुर्व्यवहार ना करें अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।