KORBA : कार्यवाहक अध्यक्ष गिरिधारी नायक कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
November 26, 2022छत्तीसगढ़ मानवाधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष का कोरबा प्रवास 28 नवंबर को
कोरबा 26 नवंबर I छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष गिरिधारी नायक 28 नवंबर को कोरबा प्रवास पर रहेंगे। कार्यवाहक अध्यक्ष नायक के साथ आयोग के अन्य सदस्य और अधिकारी कर्मचारी भी कोरबा प्रवास पर आएंगे। छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष नायक के साथ नीलम चंद सांखला सदस्य, श्याम कुमार साहू उपसचिव, मनीष मिश्रा संयुक्त संचालक, खुटेश्वर चंद्रा अकाउंट ऑफिसर, श्रीमती माया शर्मा निरीक्षक, वी पी एस चौहान निरीक्षक, एस एन मेनन हेड कांस्टेबल और गिरधर सिंह राजपूत कॉन्स्टेबल भी कोरबा आएंगे।आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष नायक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष कोरबा में 28 नवंबर दोपहर 12 बजे कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में आयोग कार्यालय में प्रतिवेदन के लिए लंबित प्रकरणों के संबंध में चर्चा की जाएगी।
साथ ही जिला जेल कोरबा में निरूद्ध कैदियों के कोविड-19 टीकाकरण एवं जेल में कोविड महामारी के रोकथाम के लिए की गई कार्रवाई के संबंध में चर्चा की जाएगी। बैठक में जिले में संचालित शासकीय विद्यालयों में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं, कर्मचारियों एवं सफाई कर्मचारियों की उपलब्धता के संबंध में भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा जिले में लापता लोगों एवं बच्चों के संबंध में प्राप्त शिकायतों की संख्या और प्रकरणों पर की गई कार्रवाई के संबंध में भी चर्चा होगी। साथ ही जिले में संचालित वृद्ध आश्रमों में निवासरत वृद्ध जनों की संख्या एवं कोविड-19 के रोकथाम के लिए की गई कार्रवाई पर चर्चा होगी। बैठक में विगत 5 वर्षों में हुई विचाराधीन दंडित बंदियों की मृत्यु से संबंधित प्रकरणों की संख्या के संबंध में चर्चा एवं लंबित दंडाधिकारी जांच प्रकरणों की संख्या पर भी चर्चा की जाएगी।