मामूली विवाद के चलते गमछे से गाला घोटकर अपनी पत्नी की हत्या
November 25, 2022अंबिकापुर,25 नवंबर । मामूली विवाद के चलते गमछे से गाला घोटकर अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार प्रार्थी दुर्लभ वर्मन थाना गांधीनगर उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया कि मृतिका सविता सिंह साकिम सुभाष नगर गांधीनगर सब्जी बाजार में सब्जी बेचने का कार्य करती है जो आज सब्जी बेचने नहीं आई थी। प्रार्थी सविता सिंह को खोजने उसके घर गया और उसकी पुत्री से सविता के बारे में पूछताछ की। बेटी ने अपनी मां को घर के अंदर होना बताया, जो मौके पर जाकर देखने पर सविता सिंह जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी I
प्रार्थी की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच किया गया जो मृतिका की मौत हत्यात्मक प्रकृति का होना पाए जाने से तत्काल सदर धारा 302 भा.द. स. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गंर्ग के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमति भावना गुप्ता के निर्देशन मे तत्काल आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श स्मृतिक राजनाला थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान व परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत देवांगन के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन कर मामले की जांच कर आरोपी के शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु सतत प्रयास किया जा रहा था।
जो दौरान विवेचना सरगुजा पुलिस को घटनास्थल के जांच पड़ताल एवं परिजनों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर मामले के संदेही की पहचान किया जा कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास एवं मुखबीर सुचना पर संदेही के परिचित ग्राम पिपरौल जिला बलरामपुर जाकर धरपकड़ का प्रयास किया गया जो संदेही द्वारा जंगल में लुकने छिपने का प्रयास किया जा रहा था, जो मौके पर ही संदेही कुंजलाल साकिन ककनेशा बेदरिपारा थाना बसंतपुर को पुलिस टीम के सतत प्रयास से पकड़ा गया। मामले के आरोपी कुंजलाल से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि मृतक महिला मेरी पत्नी के रूप में पिछले दो माह से रह रही थी I
एवं मृतिका मोबाईल पर अपने एक अन्य परिचित से बातचीत करती थी जिस कारण अक्सर मृतिका से विवाद होता रहता था इसी कारण से मृतिका के साथ रंजिश भी रखता था, जो आरोपी द्वारा मृतिका को गमछे से गला दबाकर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया एवं घटना पश्चात आरोपी कुंजलाल मौक़े से भागकर पूर्व मे अपने जेल की सजा काटने के दौरान बने दोस्त के घर ग्राम पिपरौल चला गया, और जंगल में लुक छुप कर बचने का प्रयास कर रहा था, जो सरगुजा पुलिस की तत्परता से आरोपी को घटना के 48 घंटे मे पकड़कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है I
आरोपी द्वारा घटना के बाद मृतक महिला का मोबाईल भी लेकर भाग गया था जिसे भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया,आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग .द्वारा घटना के 48 घंटे के भीतर खुलासा करने वाले विशेष गठित टीम को नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।संपूर्ण मामले में परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, थाना प्रभारी गांधी नगर निरीक्षक कलीम खान,उपनिरीक्षक विजय दुबे, सहायक उप निरीक्षक विवेक पांडे, प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप ,प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह आरक्षक सत्येंद्र दुबे, बृजेश राय ,विकास मिश्रा अरविंद उपाध्याय व बलरामपुर पुलिस के स्टाफ शामिल रहे।