जमीन से 60 फीट ऊंचाई पर वर वधु पहनायेंगे एक दूसरे के गले में वर माला
November 25, 2022भिलाई,25 नवंबर । सुपेला स्थित पांडे प्लास्टिक के संचालक अवधेश पाण्डेय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि सेक्टर 7 हाईस्कूल मैदान में 25 नवंबर को उनकी बड़ी बेटी प्रीति पाण्डेय का विवाह सम्पन्न होने जा रहा है। विवाह की खासियत पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए शादी में आने वाले सभी मेहमानों को वह 1 हजार पौधे वितरण करेंगे। साथ ही हॉट एयर बैलून जो कि जमीन से 60 फीट उपर होगा उसमें वर माला का कार्यक्रम होगा जहां जमीन से 60 फीट ऊंचाई पर वर वधु एक दूसरे को वरमाला पहनायेंगे। छत्तीसगढ में यह दूसरी बार हो रहा है। इसके पूर्व भी हमारे ही परिवार में सेक्टर 7 में कुछ वर्ष पूर्व इसी प्रकार से हॉट एयर बैलुन में इतनी ऊंचाई पर पहुंच कर वर वधु के वरमाला का कार्यक्रम हुआ था। पाण्डेय ने आगे कहा कि लोगों के बीच में आकर्षण और मनोंरजन एवं एक यादगार हो हमें काफी खुशी हो रही है कि शहरवासी यहां आकर इस कार्यक्रम में शामिल होकर इस पाल को यादगार बनाये।