मुख्यमंत्री के अपील पर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के विभिन्न गौठानों में किसान कर रहे हैं पैरादान
November 24, 2022सारंगढ़-बिलाईगढ़,24 नवम्बर I मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गोवंश के भरण-पोषण के लिए पैरादान करने के आव्हान से प्रेरित होकर आज ग्राम पंचायत सिरोली के ग्रामीणों द्वारा पैरादान किया गया। कलेक्टर द्वारा पैरादान के लिए की गई अपील को ध्यान में रखते हुए आसपास के वे सभी ग्रामीण जिनके खेत सिरोली के गौठान के समीप हैं वे सभी पैरादान कर रहे हैं। सिरोली गौठान में गौठान समिति के सदस्यों द्वारा पैरादान के लिए गाँव में मुनादी कर सभी ग्रामवासियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है और पैरादान का महत्व बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पैरादान के फायदे गिनाते हुए किसानों से गौठानों में पैरादान करने की अपील किया जा रहा हैं। साथ ही उन्होंने किसानों से यह भी कहा है कि फसल कटाई के बाद पैरा न जलाएं। पैरादान करने से एक बड़ा लाभ यह भी है कि इससे प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी और मवेशियों के लिए उचित मात्रा में चारे की व्यवस्था भी होगी।