हैप्पी सीडर द्वारा फसल अवषेश प्रबंधन की दी गई जानकारी
November 24, 2022बेमेतरा ,24 नवम्बर I कृषि विभाग बेमेतरा के माध्यम से विकासखंड साजा अंतर्गत के समीप ग्राम पंचायत परसबोड़ के कृषकों के द्वारा आज बुधवार को धान फासल कटाई पश्चात खेतो में पडे फसल अवशेष को बिना आग लगाये हैप्पी सीडर के माध्यम से रबी फसल चना की बोआई की गई। शासकीय क्षेत्र मोहगांव में स्थित कृषि यंत्र सेवा केन्द्र मोहगांव द्वारा कृषकों को आधुनिक कृषि यंत्र निर्धारित दर पर किराये पर उपलब्ध कराया जाता है। जिसके तहत वर्तमान में फसल कटाई पष्चात खेतो में आगजनी को रोकने समय पर रबी फसलों की बुवाई करने के उद्देश्य से हैप्पी सीडर का प्रयोग किया जा रहा है, जिसके द्वारा खेतो में पडे़ फसल अवशेष को बिना जुताई किए सीधे मिट्टी में मिला कर कतार बद्ध बुवाई का कार्य एक साथ सम्पन्न हो जाता है।
इस आधुनिक यंत्र के उपयोग से सीड ड्रील के प्रयोग से कृषक समय पर रबी फसलों की बुवाई भी कर सकता है एवं फसल अवशेष को जलाने से होने वाले पर्यावरण प्रदुषण से पर्यावरण को बचा सकते है । इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी साजा विनय शर्मा, सहायक कृषि अभियंता कर्वधा श्री तिरथ कुमार, कृषक मित्र हरिराम साहू, ग्राम परसबोड़ कृषक प्रभुराम साहू ग्राम परसबोड़ एंव रामकुमार साहू एंव ग्राम परसबोड के अन्य कृषकों की उपस्थिति में उपरोक्त प्रदर्शन आयोजित किया गया।