अंडर ग्राउंड कोल माइंस के गेट पर ताला लगाया SECL ने विधायक व जनता को किया नजरअंदाज, गेट पर बैठे ग्रामीण मांग रहे सड़क और विकास कार्य
November 23, 2022कोरबा,23 नवंबर । SECL (South Eastern Coalfields Limited)से प्रभावित रानी अटारी खदान से कोरबी तक 18 किलोमीटर तक की सड़क अत्यंत जर्जर स्थिति में है। क्षेत्र की जनता को आए दिन धूल धक्कड़ से दुर्घटना की आशंकाओं के बीच जीवन जीना पड़ रहा है। सस्याओं को संज्ञान में लेते हुए पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने एसईसीएल रानी अटारी के महाप्रबंधक सहित कोल प्रबंधन को जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की गई थी। इसके लिए 23 नवम्बर तक का समय मरम्मत अथवा निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने के लिए दिया गया था।
कार्य प्रारम्भ न होने पर परियोजना गेट के समक्ष ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी। आज तक एसईसीएल प्रबंधन ने कोई रुचि नहीं ली जिससे क्षेत्र की जनता ने आज सुबह से रानी अटारी गेट के सामने प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शन के डर से कोल प्रबंधन ने सुबह 6 बजे से गेट में ताला जड़ दिया। इस मौके पर भावेश बनाफर, मोनू जायसवाल ,शिवनंदन कुजूर,विनोद उर्रे, अफरोज ,बाबा खान , आनंद मित्तल, जुनेद खान तनेरा सरपंच, हरदेवा सरपंच, पुटीपखना,सरपंच, कोरबी सरपंच,सरमा के सरपंच व बड़ी संख्या में क्षेत्र के महिला, पुरुष शामिल प्रदर्शन कर रहे हैं।