यातायात पुलिस द्वारा थानों के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाकर की गई मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही
November 23, 2022JANJGIR CHAMPA,23 NOVEMBER I
मोटरयान अधिनियम के विभिन्न धाराओं में किया गया 54 वाहनों पर चालानी कार्यवाही।
उक्त वाहन चालकों से कुल 16400 रूपये लिया गया समन शुल्क।
मोटरयान अधिनियम के तहत् कार्यवाही हेतु लगाया गया था नाकाबंदी पाईंट।
जिले में अकलतरा तरौद तिराहा, बलौदा सीपत बुड़गहन चौक, सारागांव चौक, शिवरीनारायण पुल चौक मे किया गया वाहनों की चेकिग।
यातायात व्यवस्था में सुधार लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई जिसके तहत् मो.सा. मे तीन सवारी चलने के 02 वाहनों पर 600/-, बिना रिफ्लेक्टर के वाहन चलाने वाले 22 वाहनों पर 6600/-, वाहन का हेड लाईट आधा काला नही होने के 11 प्रकरण में 3300/-, बिना हेलमेट लगाये वाहन वाहन चालन के 01 प्रकरण में 500/-, नम्बर प्लेट अस्पष्ट होने के 08 प्रकरण में 2400/- कार्यवाही के साथ ही अन्य धाराओं में कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल किया गया।साथ ही कार्यवाही के दौरान मो.सा., ऑटो, मिनी बस, की चेकिंग एवं तलाशी किया गया। यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालन में सहयोग प्रदान करने हेतु आम नागरिकों से अपील की गई