खोखसीपाली और हिच्छा ग्राम पंचायत के सरपंच एवं गौठान सदस्यों द्वारा किया गया पैरादान
November 23, 2022सारंगढ़-बिलाईगढ़, 23 नवम्बर I मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में गोवंश के भरण पोषण के लिए पैरादान करने के आव्हान से प्रेरित होकर आज ग्राम पंचायत खोखसीपाली के सरपंच एवं गौठान अध्यक्ष द्वारा पैरादान हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्राम पंचायत खोखसीपाली के गौठान में नि:शुल्क धान मिसाई के लिए थ्रेसर मशीन की व्यवस्था की गई है, आसपास गांव के किसान धान मिसाई कर पैरा को गौठान में ही दान कर रहे हैं। ठीक इसी तरह ग्राम पंचायत हिच्छा के सरपंच, सचिव एवं गौठान अध्यक्ष द्वारा पैरादान हेतु गांव के किसानों को प्रेरित किया गया तथा अन्य गौठान में हो रहे पैरा दान के बारे में जानकारी दी गई I
जिससे वो प्रोत्साहित होकर अपने ग्राम पंचायत के गौठान के लिये कुछ करने के लिए आगे आकर उनके स्वयं के द्वारा गौठान में पैरा एकत्रित किया जा रहा है, जो कि सराहनीय है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने अपने हाल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रमों में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए पैरादान के फायदे गिनाते हुए किसानों से गौठानों में पैरादान करने की अपील करते आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने किसानों से यह भी कहा है कि फसल कटाई के बाद पैरा न जलाएं। पैरादान करने से एक बड़ा लाभ यह भी है कि इससे प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी और मवेशियों के लिए उचित मात्रा में चारे की व्यवस्था भी होगी।