कलेक्टर ने अंगारेश्वर भगवान मन्दिर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
November 23, 2022अंगारेश्वर मन्दिर तक जाने वाली सड़क को दुरूस्त करने के निर्देश दिये
उज्जैन, 23 नवम्बर। कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को भगवान अंगारेश्वर मन्दिर में हाउसिंग बोर्ड द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पूर्व उन्होंने सपत्निक मन्दिर में भगवान अंगारेश्वर की मंगल भातपूजा की। कलेक्टर ने मन्दिर के आसपास बाउंड्री वाल और गेट लगवाये जाने के निर्देश दिये। मन्दिर परिसर में आकर्षक लाईट लगाने के लिये कहा। अंगारेश्वर मन्दिर तक जाने वाले पहुंच मार्ग को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इसके लिये सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को एस्टीमेट बनाने के लिये कहा। इसके अलावा मन्दिर के समीप कार्यालय और दो कक्ष बनवाये जाने हेतु प्लान बनाने के लिये निर्देश दिये गये।
कलेक्टर ने अंगारेश्वर मन्दिर के समीप श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई संख्या के मद्देनजर पार्किंग की उचित व्यवस्था करने के लिये कहा है। उल्लेखनीय है कि हाउसिंग बोर्ड द्वारा अंगारेश्वर मन्दिर में गुम्बद और अन्य निर्माण कार्य किये जा रहे हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों से पूछा कि इसमें कितना समय लगेगा। इस पर जानकारी दी गई कि एक महीने में उक्त कार्य हो जायेंगे। सड़क और कक्ष निर्माण के टेण्डर करवाये जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये। इस दौरान एसडीएम संजीव साहू, मंगलनाथ मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक केके पाठक, अंगारेश्वर मन्दिर के मुख्य पुजारी पं.मनीष अर्जुन उपाध्याय एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।