Balod : कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएॅ
November 23, 2022दिव्यांग शांति बाई को कृत्रिम पैर लगाने तथा मानसिक रूप से निःशक्त बालिका चांदनी को पेंशन दिलाने हेतु त्वरित कार्रवाई करने के दिए निर्देश
बालोद,23नवम्बर I कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में आम लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों और समस्याओं को सुना। कलेक्टर श्री शर्मा ने जनदर्शन में आज मदद हेतु फरियाद लेकर पहुॅची जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कंवर निवासी दिव्यंाग महिला शांति बाई का एक माह के भीतर कृत्रिम पैर लगाने के निर्देश उप संचालक समाज कल्याण विभाग को दिए। कलेक्टर ने श्रीमती शांति बाई को समझाईश देते हुए बताया कि कृत्रिम पैर लगने से वे दोबारा चल फिर सकेगी।
श्री शर्मा ने उप संचालक समाज कल्याण विभाग को तत्काल श्रीमती शांति बाई को जिला मुख्यालय स्थित जिला निःशक्तजन पुनर्वास केन्द्र में ले जाकर उनके कृत्रिम पैर लगाने हेतु शांति बाई के पैर के नापजोख एवं अन्य कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्रीमती शंाति बाई ने बताया कि गांव के गली में निर्मित की जा रही नाली में गिरने से उनके पैर में गंभीर चोट आने के फलस्वरूप उनके एक पैर को काटना पड़ा। जिनके फलस्वरूप अब वे दिव्यांग हो गई हैं। कलेक्टर श्री शर्मा के त्वरित एवं संवेदनशील पहल पर कृत्रिम पैर लगाने हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई की खबर पाकर श्रीमती शंाति बाई एवं उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।
इसके लिए उन्होंने कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं जिला प्रशासन को हृदय से धन्यवाद भी ज्ञापित किया। जनदर्शन में आज गुरूर विकासखण्ड के ग्राम बागतराई के निःशक्त बालिका कु. चांदनी को मदद दिलाने हेतु उनके परिजन कलेक्टर कुलदीप शर्मा से मुलाकात करने पहुॅचे थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित जनपद पंचायत गुरूर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र पडौति को दिव्यांग बालिका कु. चांदनी की जरूरी मदद हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग कलेक्टर कुलदीप शर्मा से मुलाकात करने पहुॅचे थे।
कलेक्टर ने उनकी मांगों एवं समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर उसके निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.रेणुका श्रीवास्तव सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।