Balod : छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का किया गया शुभारंभ

Balod : छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का किया गया शुभारंभ

November 23, 2022 Off By NN Express


जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियांे के बीच खेला गया उद्घाटन मैच
महिला वर्ग के मैच में जनप्रतिनिधियों की टीम ने हासिल की जीत

बालोद 22 नवम्बर I जिला मुख्यालय बालोद के सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आज जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजारी-बालोद के विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा उपस्थित थी। इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी तथा कलेक्टर कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव सहित जिला पंचायत सदस्य केदार देवंागन, श्रीमती धनेश्वरी सिन्हा एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण कार्यक्रम में उपस्थित थे।

उद्घाटन मैच के अवसर पर विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारियांे ने रस्साखींच प्रतियोगिता में शामिल होकर छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियांे के मध्य खेले गए उद्घाटन मैच में महिला वर्ग के खेल में जनप्रतिनिधियों की टीम ने जीत हासिल की। इसी तरह पुरूष वर्ग के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के मध्य खेले गए मैच बराबरी के कारण अर्निणित रहा।

इस जिला स्तरीय आयोजन में जिले के सभी विकासखण्डों के 0से18 वर्ष, 18-40 वर्ष एवं 40 से अधिक आयुवर्ग के बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता सिन्हा ने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन के उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन अपने आप में अभिनव एवं अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्यांे कि इस आयोजन में एक साथ सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन के माध्यम से छत्तीसगढ़ की माटी से जुड़े एवं विलुप्त हो रहे छत्तीसगढ़िया खेलों के संरक्षण एवं संवर्द्धन करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।

जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़िया खेलों को छत्तीसगढ़ के अलावा देश और दुनिया में भी विशिष्ट पहचान मिल रहा है। इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन में बालोद जिला अग्रणी स्थान हासिल करेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा ने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन के माध्यम से छत्तीसगढ़ के खेलकूद के संरक्षण के साथ-साथ उन्हें प्रोत्साहन देने हेतु महत्वपूर्ण कार्य के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हृदय से धन्यवाद दिया। उन्होंने व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेलकूद को अत्यंत आवश्यक बताया।

नगर पालिका बालोद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अभिनव प्रयासों से राज्य में आयोजित इस छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के माध्यम से खेल का अनुठा एवं विशिष्ट स्वरूप देखने को मिल रहा है। जिसमें 10 वर्ष के बच्चों से लेकर 70 वर्ष तक के बुजुर्ग भी प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं, जो कि अपने आप में अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मिथिलेश निरोटी ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन अपने आप में अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस आयोजन के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा विलुप्त हो रहे छत्तीसगढ़िया खेलों से नई पीढ़ी को परीचित कराने तथा उसके महत्ता को पूर्नस्थापित करने का कार्य किया जा रहा है।

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, परम्परा एवं रीति रिवाज के साथ-साथ छत्तीसगढ़िया खेलों का भी संरक्षण एवं संवर्द्धन करने का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन छत्तीसगढ़ के खेलकूद के संरक्षण के साथ-साथ उन्हें देश और दुनिया में विशिष्ट पहचान दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य है। उन्हांेने कहा कि मैं अपने जीवन में पहली बार इस प्रकार के खेलकूद का आयोजन देख रहा हूॅ। जिसमें आयु वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने रोचक एवं प्रेरणास्पद प्रेरक प्रसंग के माध्यम से खिलाड़ियों मंे निहित प्रतिभा के संबंध में सारगर्भित जानकारियाॅ दी।

श्री शर्मा ने प्रतियोगिता में शामिल हो रहे सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएॅ भी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने उपस्थित निर्णायकों को खेल के निर्धारित नियमों एवं विधियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए खेल में भाग लेने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने खेल के विधिवत शुभारंभ की घोषणा भी की। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.रेणुका श्रीवास्तव ने अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के महत्वपूर्ण उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया।