जनजातीय सप्ताह में हुआ भगवान बिरसा नाटक का मंचन
November 23, 2022वर्धा,23 नवंबर । महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर सिदो कान्हू मुर्मू दलित एवं जनजातीय अध्ययन केंद्र द्वारा जनजातीय गौरव सप्ताह के संपूर्ति के उपलक्ष्य में सोमवार को भगवान बिरसा नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल, श्रीमती कुसुम शुक्ला, प्रति कुलपति प्रो. चंद्रकांत रागीट, प्रो. एल. कारुण्यकरा की प्रमुख उपस्थिति रही। नाटक का निर्देशन उत्कर्ष सहस्रबुद्धे ने तथा मार्गदर्शन दूर शिक्षा निदेशालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रियंका मिश्रा ने किया।
विश्वविद्यालय के गालिब सभागार में नाट्य मंचन से पूर्व संमिश्र पद्धति ‘प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जिसमें शोधार्थी महेंद्र लोधी ने प्रथम, विजय कुमरे ने द्वितीय तथा अश्विनी राऊत और महेश दुर्गम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।विजेताओं और प्रतिभागियों को कुलपति प्रो. शुक्ल, श्रीमती कुसुम शुक्ला द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डॉ. सुनील कुमार, डॉ. संदीप कुमार एवं डॉ. धीरज मसराम ने परीक्षक के रूप में भूमिका निभायी। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर डॉ. राकेश फकलियाल ने किया तथा आभार सहायक प्रोफेसर डॉ. किरण कुंभरे माना। इस अवसर अध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।