जांजगीर-चांपा,22 नवम्बर वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों के स्वेच्छानुदान मद से जिले के 11 हितग्राहियों को 97 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री भुूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने अपने स्वेच्छानुदान मद से तहसील चांपा के ग्राम कचंदा वार्ड नंबर-07 के श्रीमती अनिता सिंह पति विजय सिदार को शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता के लिए 10 हजार रूपये स्वीकृत की है।
इसी प्रकार कवासी लखमा, वाणिज्यकर (आबकारी) वाणिज्य एवं उद्योग ने अपने स्वेच्छानुदान मद से बलौदा विाकसखंड के ग्राम चारपारा निवासी राजेन्द्र सिंह केंवर पिता सुखराम केंवर को आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण 20 हजार रूपये, श्रीमती अनिला भेड़िया मंत्री,महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण ने अपने स्वेच्छानुदान मद से तहसील पामगढ़ के ग्राम कोड़ोभाट निवासी सुरेश कुमार बर्मन पिता धीरज लाल बर्मन को चिकित्सा ईलाज हेतु 40 हजार रूपये,जयसिंह अग्रवाल मंत्री, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुर्नवास, वाणिज्य कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) ने अपने स्वेच्छानुदान मद से तहसील अकलतरा, के ग्राम पखरिया निवासी रूपेश कुमार
चौहान को ईलाज हेतु 10 हजार रूपये, तहसील नवागढ़ के ग्राम पेण्ड्री निवासी बाली दास को शिक्षा हेतु 5 हजार रूपये एवं तहसील अकलतरा के ग्राम धनपुर चंगोरी के पायल चौहान, तहसील बलोदा के ग्राम सरईश्रृंगार के चुन्नीलाल चुनेश्वर, तहसील नवागढ़ के ग्राम तुलसी के गौरी साहू, तहसील जांजगीर के धुरकोट निवासी हर्षलता साहू, तहसील जांजगीर के वार्ड नंबर-10 के रोहित कुमार, तहसील अकलतरा के ग्राम सरगबंुदिया के पियुश दुबे को शिक्षा हेतु दो-दो हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।