स्कूली बालक खेल-खेल में पकड़ लिया करनी
November 19, 2022अम्बिकापुर ,19 नवंबर । मैनपाट विकासखंड के प्राथमिक शाला दांतीढाब में स्कूली बच्चे से मिस्त्री का काम कराने के मामले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की ओर से तहसीलदार के द्वारा जांच कराया गया। जांच में पाया गया कि विद्यालय में रैंप का निर्माण मिस्त्री की ओर से कर दिया गया था, लेकिन सीमेंट व करनी आदि वही छोड़ गया था, जिससे बच्चे खेल-खेल में पकड़ कर खेल रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार मैनपाट की ओर से दांतीढाब के ग्रामवासी, प्राथमिक शाला के शिक्षकों, मिस्त्री व बच्चों की उपस्थित में जांच किया गया।
जांच में पाया गया कि उक्त स्कूल एकल शिक्षक है तथा स्कूल का रैम्प क्षतिग्रस्त हो गया था। पिछले 10-15 दिनों से नल जल योजना के तहत स्कूल में चबूतरा निर्माण का कार्य चल रहा था। उक्त निर्माण कार्य मे लगे मिस्त्री को शिक्षक की ओर से रैम्प का मरम्मत करने कहा गया था। मिस्त्री द्वारा उसी रैम्प का मरम्म्त किया गया है। स्कूली बच्चों में से एक बच्चा वहीं पड़े बालू, सीमेंट व करनी से खेल रहा था।