सावित्री को मिली राहत, ब्रेस्ट कैंसर का मेजर आपरेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न
November 19, 2022दुर्ग ,19 नवंबर । जिला अस्पताल में सर्जरी सुविधा बढऩे से और विशेषज्ञ स्टाफ के बढऩे से तेजी से मेजर सर्जरी की संख्या भी बढ़ी है। ऐसी ही एक मेजर सर्जरी सावित्री की हुई। सावित्री राजनांदगांव की रहने वाली है। वो चार महीनों से काफी परेशान थी। जिला अस्पताल में उनका ट्रीटमेंट आरंभ हुआ और डॉक्टरों ने बताया कि मेजर सर्जरी करनी पड़ेगी। सावित्री से स्वीकृति मिलने के पश्चात डॉक्टरों की टीम ने यह मेजर सर्जरी की। डॉ. एस मिंज व डॉ कामिनी की टीम ने सर्जरी की। निश्चेतना विशेषज्ञ डॉक्टर बसंत भी इस दौरान मौजूद थे। प्रणिता व मयूरी तथा शिबेन ने नर्सिंग केयर किया।
ओटी टेक्नीशियन रमेश कुमार और ओटी इंचार्ज शाइनी चेरियन तथा वार्ड बॉय भागीरथी भी इस दौरान मौजूद रहे। सिविल सर्जन डॉक्टर वाय डी शर्मा ने बताया कि अस्पताल में सुविधाएं तेजी से बढऩे से सर्जरी की संख्या भी बढ़ी है और बड़ी संख्या में सर्जरी हो रही है जिससे मरीजों को राहत मिल रही है। जीवनदीप समिति के सदस्य दिलीप ठाकुर ने बताया कि जिला अस्पताल में सर्जरी से संबंधित सुविधाएं बढऩे से आम जनता को काफी राहत मिली है तथा उनको मिलने वाला इलाज काफी सस्ता और सुलभ हो गया है। सावित्री ने बताया कि सर्जरी होने से उसे काफी राहत मिल गई है।