छात्रसंघ चुनाव के दौरान गोलीबारी की घटना हुई
November 19, 2022पटना,19 नवंबर । बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव के दौरान गोलीबारी की घटना हुई। वहीं पत्रकारों को भी निशाना बनाया गया। हंगामा बढ़ने के बाद जब पुलिस पहुंची तो उनपर भी पथराव किया गया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज के उपद्रवियों को खदेड़ा। पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान के दौरान फायरिंग की गई। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ, जो दोपहर दो बजे तक चला। मतदान से थोड़ी देर पहले पटना कालेज के गेट पर पांच से छह राउंड फायरिंग होने से दहशत फैल गई। फायरिंग का आरोप पटेल छात्रावास में रहने वाले लड़कों पर लग रहा है। वारदात में कुछ छात्र घायल भी हुए हैं।