लखनपुर पुलिस ने पॉलिथीन तस्करी के खिलाफ की कार्यवाही
November 19, 2022कठुआ 19 नवंबर । प्रतिबंधित पॉलिथीन तस्करी के खिलाफ जारी अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने एक बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त किया है। जांच पड़ताल के बाद लखनपुर पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए ट्रक को स्टैट टैक्स विभाग लखनपुर के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार लखनपुर पुलिस ने पालीथिन तस्करी का प्रयास विफल किया है। पुलिस द्वारा प्रवेशद्वार लखनपुर में लगाए गए नाके के दौरान ट्रक नंबर पीबी10एचटी-5625 को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान ट्रक में अन्य सामान के साथ प्रतिबंधित पालीथिन लदे पाए गए थे।
जिसके बाद लखनपुर पुलिस थाना प्रभारी विजय कोतवाल ने ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी। वहीं जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए ट्रक को स्टैट टैक्स विभाग लखनपुर के हवाले किया। स्टैट टैक्स विभाग लखनपुर के डीसी रंजीत सिंह ने बताया कि पालीथिन की भारी खेप को बरामद किया गया है। इसकी मात्रा की फिलहाल जांच की जा रही है। उससे आगे की कार्यवाही के लिए वन विभाग एंटी पॉलिथीन चेक पोस्ट को सौंप दिया जाएगा।