ईको फ्रेंडली गणेश मूर्ति निर्माण का दिया प्रशिक्षण
August 29, 2022मंदसौर 29 अगस्त । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं के निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन इतिहास विभाग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. सोहनी ने बताया कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाएं पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाती है। इसलिए इतिहास विभाग के प्राध्यापकों द्वारा इको फ्रेंडली गणेश जी प्रतिमा निर्माण की वर्कशॉप रखी गई । प्रोजेक्ट प्रभारी एवं इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. उषा अग्रवाल ने बताया कि पर्यावरण अनुकूल मिट्टी की प्रतिमाएं बनाने का प्रशिक्षण मूर्ति शिल्प कला के विषय विशेषज्ञ पंकज यादव ने दिया। इस प्रशिक्षण में महाविद्यालय के छात्रों और प्राध्यापकों ने उत्साह के साथ भाग लिया और गणेश जी की प्रतिमा बनाना सीखा। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक अनुकूल कदम साबित हो सकता है।