
गुटखा लेने के दौरान चिल्हर पैसे देने की बात पर से एक राय होकर मारपीट कर हत्या करने की नियत से धारदार चाकु से गंभीर चोट पहुचाने वाला आरोपीगण गिरफ्तार…
May 21, 2025बेमेतरा, 21 मई2025 । 19 मई 2025 को प्रार्थी चंद्रकांत साहू उम्र 42 साल साकिन चिचोली थाना नांदघाट जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18 मई 2025 को रात्रि करीबन 10:30 बजे इसका भांजा तुलेश्वर साहू, संजय बिहारी ढाबा में गुटखा लिया चिल्हर पैसे देने की बात पर से संजय एवं मोनू पटेल के द्वारा एक राय होकर हाथ मुक्का से मारपीट करना एवं हत्या करने की नियत से धारदार चाकु से पीडित को प्राणघातक चोट पहुचाया है। कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 109(1),115(2),118(1),324(2),3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने तत्काल आरोपी के विरूध्द्ध आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नांदघाट उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव एवं थाना स्टॉफ को आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी 1. संजय साव पिता विष्णु साव उम्र 45 साल पता श्याम नगर भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग हाल मुकाम संजय बिहारी ढाबा ग्राम चिचोली थाना नांदघाट, 2. मोनू पटेल पिता संजय पटेल उम्र 19 साल साकिन हाउसिंग बोर्ड कालोनी जामुल थाना जामुल जिला दुर्ग हाल संजय बिहारी ढाबा ग्राम चिचोली थाना नांदघाट के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से 20 मई 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नांदघाट उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।