अचानक करवट ली और गरज-चमक के साथ बेमौसम बारिश के दौरान,आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वन श्रमिक की दर्दनाक मौत…

अचानक करवट ली और गरज-चमक के साथ बेमौसम बारिश के दौरान,आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वन श्रमिक की दर्दनाक मौत…

May 21, 2025 Off By NN Express

बालोद,21 मई 2025। जिले में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ली और गरज-चमक के साथ बेमौसम बारिश हुई। इस दौरान तांदुला किनारे के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से एक वन श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य श्रमिक घायल हो गए। मृतक की पहचान 65 वर्षीय रामजी कोर्राम के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, सभी वन श्रमिक तांदुला के जंगल में साफ-सफाई के काम के लिए गए हुए थे। इसी दौरान तेज बारिश और गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में श्रमिक रामजी कोर्राम आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं तीन अन्य श्रमिक घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।