जिंदल खदान में लगी आग, हजारों टन डंप कोयला जलकर खाक

जिंदल खदान में लगी आग, हजारों टन डंप कोयला जलकर खाक

May 21, 2025 Off By NN Express

Raigarh Breakingरायगढ़,21 मई। गारे पेलमा 4/6 जिंदल के कोयला खदान में डंप कोयले में भीषण आग लगने से दूर-दूर तक आग की लपटे दिखाई दे रही. बताया जा रहा कि बीते 6 दिनों से भीषण आग लगी है. इससे हजारों टन कोयला जलकर खाक हो गया है. इसकी जानकारी के बाद भी कंपनी प्रबंधन आग बुझाने कोई कोशिश नहीं कर रही.