DGP का बड़ा फैसला : पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब पति-पत्नी एक ही जिले में कर सकेंगे नौकरी

DGP का बड़ा फैसला : पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब पति-पत्नी एक ही जिले में कर सकेंगे नौकरी

May 21, 2025 Off By NN Express

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में पदस्थ हजारों पुलिसकर्मियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसके तहत अब अनुकंपा के आधार पर पति-पत्नी को एक ही जनपद (जिले) में नौकरी करने की अनुमति दी जाएगी।

डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा जारी इस आदेश के अनुसार, जिन पुलिस कर्मियों के पति या पत्नी भी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, उन्हें अब एक ही जिले में तैनाती दी जा सकती है। यह निर्णय अनुकंपा नीति के तहत लिया गया है और इसका मकसद पुलिस कर्मियों के पारिवारिक जीवन को सरल बनाना है।

हजारों पुलिसकर्मियों को मिली राहत
इस आदेश के लागू होने के बाद, प्रदेश के कई जिलों में ऐसे पुलिस दंपतियों को एक ही जगह पर तैनाती मिलेगी। इससे न सिर्फ पुलिसकर्मियों को मानसिक राहत मिलेगी।

अब तक कई ऐसे मामले सामने आते थे जहां पति-पत्नी अलग-अलग जिलों में तैनात रहते थे, जिससे पारिवारिक जीवन में परेशानियां आती थीं। यह नया आदेश उनके लिए एक सकारात्मक बदलाव लेकर आया है।