छत्तीसगढ़ में अवैध निवासियों की तलाश के लिए एसटीएफ का गठन

छत्तीसगढ़ में अवैध निवासियों की तलाश के लिए एसटीएफ का गठन

May 21, 2025 Off By NN Express

रायपुर, 21 मई 2025। छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से निवासरत बांग्लादेशी और रोहिंगियाओं की तलाशी के लिए प्रदेश में वृहद स्तर पर स्पेशल टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ) का गठन किया गया है। एसटीएफ की टीम प्रदेश के सभी 33 जिलों में अवैध निवासियों की तलाश करेगी।

एसटीएफ की टीम में एडिशनल एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है। राजनांदगांव जिले में एसटीएफ की सबसे बड़ी टीम बनाई गई है, जिसमें एएसपी राहुल देव शर्मा को प्रभारी बनाया गया है। शर्मा के साथ टीम में चार डीएसपी और 16 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को रखा गया है।

इसके अलावा रायपुर में एएसपी ममता देवांगन, दुर्ग में सत्यप्रकाश तिवारी, कवर्धा में पुष्पेंद्र सिंह बघेल जैसे अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है। नक्सल प्रभावित जिलों में भी घुसपैठियों की तलाश करने के लिए बड़ी टीम का गठन किया गया है।

एसटीएफ की टीम अवैध निवासियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी और उन्हें देश से बाहर करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।