चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने सौपा ज्ञापन,बिजली व्यवस्था दुरुस्त करें वरना होगा चक्का जाम…

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने सौपा ज्ञापन,बिजली व्यवस्था दुरुस्त करें वरना होगा चक्का जाम…

May 20, 2025 Off By NN Express

कोरबा,20 मई 2025l जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स अध्यक्ष योगेश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर.पी. तिवारी, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश रामानी तथा उपाध्यक्ष विनोद सिन्हा द्वारा अधीक्षण अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल कोरबा पूर्व को एक ज्ञापन सौंप कर कोरबा शहर में आए दिन बिजली व्यवस्था व लगातार बिजली कट से आम जनता व व्यापारियों की कठिनाई को ध्यान में रखते हुए अधीक्षण अभियंता कार्यालय में पहुंचने पर सभी अधिकारी अनुपस्थित पाए गए केवल सूचना जन अधिकारी मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहा गया है कि विद्युत विभाग द्वारा कोरबा शहर में अब तक का सबसे घटिया प्रदर्शन बिजली आपूर्ति को लेकर लगातार किया जा रहा है जो अब असहनीय है.


सूचना अधिकारी मिश्रा को चैंबर ऑफ़ कॉमर्स अध्यक्ष योगेश जैन ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अधीक्षण अभियंता महोदय के आने पर बताया जाए की शहर में बिजली व्यवस्था यानी कट व्यवस्था तुरंत ठीक किया जाए वरना आम जनता के साथ चैंबर कार्यालय का घेराव व चक्का जाम करने के लिए मजबूर होना पड़ेगाl


ज्ञातव्य है कि कोरबा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी में 10 वर्षों से अधिक समय से बहुत से ऐसे अधिकारी कर्मचारी कार्यरत है जिनकी रुचि आम जनता को विद्युत व्यवस्था सुलभ करने के बजाय टाइम पास कर रहे हैं ऐसे अधिकारी कर्मचारियों का स्थानांतरण आवश्यक हैl